Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/Hera_Pheri_3_1747893677964_1747893691228.jpg

‘हेरा फेरी 3’ के मेन कैरेक्टर परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की खबर ने न सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को भी तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब इस कॉमेडी फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मूवी में बॉलीवुड के एक हैंडसम एक्टर ही एंट्री हो गई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होते ही हुई इस एक्टर की एंट्री, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सुनील इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। जब से ‘हेरा फेरी 3’ बनने की खबर सामने आई है, तब से हर दिन नई अपडेट सामने आ रही हैं। ऐसे में ‘हेरा फेरी 3’ के मेन कैरेक्टर परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की खबर ने न सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को भी तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब इस कॉमेडी फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मूवी में बॉलीवुड के एक हैंडसम एक्टर ही एंट्री हो गई है। इसका नाम सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

कार्तिक की हुई एंट्री

सुनील शेट्टी ने हाल ही में जूम के साथ बातचीत में फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं। इंटरव्यू में सुनील ने परेश रावल के बाहर होने को लेकर भी बात की। यही नहीं, सुनील ने फिल्म में बॉलीवुड के एक एक्टर की एंट्री का भी खुलासा किया। ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन है। सुनील ने बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक की एंट्री हुई है। उनके रोल को लेकर एक्टर ने कहा, ‘उन्हें नए किरदार के साथ लाया जा सकता है। इस फिल्म में कोई भी किसी कैरेक्टर के रिप्लेस नहीं कर सकता। जिस तरह ‘शोले’ में जय-वीरू, बसंती-धन्नो को रिप्लेस नहीं कर सकता है, ऐसे ही इस फिल्म में भी किरदारों को रिप्लेस नहीं किया जा सकता। ‘

जल्द ही बनेगी मूवी

इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने बताया, ‘इस समय अक्षय कुमार और फिरोज भाई के साथ सभी चीजें ठीक है। अब यह मूवी जल्द ही बनेगी। इस फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय इसके एक्टर्स को नहीं, बल्कि इसके किरदारों को जाता है। कार्तिक किसी को भी रिप्लेस नहीं करेंगे। उन्हें एक फ्रेश कैरेक्टर के तौर पर पेश किया जाएगा।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN