Source :- LIVE HINDUSTAN

Tips to fix stretched piercing: अगर आप इयरलोब का छेद बड़े होने की वजह से अपना पसंदीदा झुमका नहीं पहन पा रही हैं तो ये ब्यूटी टिप्स आपके इयरलोब की फटी हुई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
हेवी ईयरिंग्स पहनने से बड़े हो गए हैं कान के छेद, मुश्किल को आसान बना देंगे ये ब्यूटी टिप्स

साड़ी या सूट के साथ पहने हुए कानों में बड़े-बड़े झुमके देखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन कई बार कानों के लिए दर्द, चोट, सूजन और स्किन फटने का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप भी इयरलोब का छेद बड़े होने की वजह से अपना पसंदीदा झुमका नहीं पहन पा रही हैं तो ये ब्यूटी टिप्स आपके इयरलोब की फटी हुई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

इयरलोब का छेद ठीक करने के उपाय

हल्दी और सरसों का तेल

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और सरसों का तेल घाव को तेजी से भरने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप फटी हुई स्किन पर इन दोनों चीजों का लेप बनाकर लगाएं।

कपूर

नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर डालकर अच्छी तरह मिलाने के बाद कान के बड़े हुए छेद को ठीक किया जा सकता है।

ठंडी सिंकाई करें

कान के छेद बड़े होने की वजह से महसूस होने वाली सूजन या दर्द को कम करने के लिए बर्फ को साफ कपड़े में लपेटकर 10-15 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। दिन में 2-3 बार सिंकाई करें, लेकिन स्किन पर सीधा बर्फ न लगाएं।

भारी झुमके पहनने से बचें

चोट ठीक होने तक भारी या लटकने वाले झुमके न पहनें। कम से कम 2-4 सप्ताह तक इयरलोब को आराम दें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल या नारियल तेल लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और उपचार प्रक्रिया तेज होती है।इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को दिन में दो बार लगाएं।

डॉक्टर से परामर्श

अगर इयरलोब में गंभीर सूजन, मवाद, या तेज दर्द हो रहा हो, तो तुरंत त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN