Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 30, 2025, 18:58 IST

दानिश तैमूर और सारा खान स्टारर पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ को बॉलीवुड की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के एक सीन से नकल करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. नेटिजंस ने फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

हाइलाइट्स

  • रिलीज से पहले विवादों में पाकिस्तानी मूवी शेर
  • रणवीर- दीपिका की ब्लॉकबस्टर से चुरारा बंदूक तानने वाला सीन
  • फिल्म में दानिश तैमूर और सारा खान लीड रोल में हैं

नई दिल्लीः पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ के नए रिलीज हुए टीजर ने ऑनलाइन काफी तूफान मचा दिया है. नेटिजंस इस शो को बॉलीवुड की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के एक लोकप्रिय सीन के मिलता- जुलता बता रहे हैं. दानिश तैमूर और सारा खान स्टारर इस ड्रामा पर साहित्यिक चोरी के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि दर्शकों को इसके की मोमेंट् यानी प्रमुख क्षणों और 2013 की संजय लीला भंसाली की फिल्म के बीच अजीब समानताएं दिख रही हैं. विवादित टीजर रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद ‘शेर’ के टीजर ने गलत कारणों से ध्यान खींचा है.

इंटरनेट पर ट्रोल हो रही ‘शेर’
एक ड्रैमटिक सीक्वेंस में दानिश के किरदार को सारा के किरदार पर बंदूक तानते देखा जा सकता है, जो समान रूप से सशस्त्र और निडर है. गुस्से वाली आंखें और तनाव से भरे दोनों के बीच तीव्र गतिरोध ने कई लोगों को तुरंत ‘राम-लीला’ के एक ऐसे ही पल की याद दिला दी है. ‘राम-लीला’ का यह सीन फिल्म के सबसे यादगार और इंटेंस मोंमेट्स में से एक था, और ऐसा लगता है कि ‘शेर’ ने इस सीन को वहीं से बोरो लिया है. जैसे ही टीजर साझा किया गया, सोशल मीडिया पर तुलनाओं की बाढ़ आ गई.

टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
नई फिल्म के टीजर ने यूजर्स इंप्रेसिव नहीं दिखे और वे इसकी स्टार कास्ट को ट्रोल कर रहे हैं. नेटिजंस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे जो देख रहे हैं उससे खुश नहीं हैं. कई लोगों ने दो सीन्स के बीच समानता को बताया है, कुछ ने यह भी दावा किया है कि यह बहुत करीब है. एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! कितना शर्मनाक… वे दानिश के साथ एक पाकिस्तानी ‘राम-लीला’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? लम्हा जिसके न एक्सप्रेशन होते हैं न एक्टिंग. तौबा है.’ दूसरों ने सेकंड-हैंड शर्मिंदगी की अपनी भावनाओं को साझा किया, जिसमें एक कमेंट किया, ‘सेकंड हैंड शर्मिंदगी भाई Please’ एक तीसरे सैटायर वे में कैप्शन के साथ टीजर साझा किया जिसमें लिखा था, ‘सस्ते वर्जन में ‘राम-लीला’ के नाम पर यह क्या है?’

आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘राम-लीला’ नवंबर 2013 में रिलीज हुई थी. ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट का आधुनिक रूपांतरण है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. यह फिल्म राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) के बीच की भावुक और दुखद प्रेम कहानी को बयां करती है, जो झगड़ते परिवारों, राजादी और सनेरा की पृष्ठभूमि पर आधारित है. जैसे-जैसे स्थिति सामने आती है, यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘शेर’ के निर्माता आखिरकार विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देता है या नहीं. फिलहाल, यह नाटक खुद को आरोपों के जाल में फंसा हुआ पाता है, ‘राम-लीला’ से तुलना करता है.

homeentertainment

‘हे भगवान! कितना शर्मनाक…’पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ ने की बॉलीवुड से चोरी!

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18