Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 18:08 IST

लड़कियों की तरह लड़के भी हमेशा स्मार्ट दिखना चाहते हैं. इसके लिए वह अपनी ग्रूमिंग पर बहुत ध्यान देते हैं लेकिन गलत स्टाइलिंग पर्सनैलिटी को खराब कर सकती है. लड़कों को अपने आउटफिट और एक्सेसरीज पर खास ध्यान देने क…और पढ़ें

बेल्ट, शूज, घड़ी और बैग का कलर एक-दूसरे से मैचिंग होना चाहिए (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • पर्पल के साथ क्रीम कलर का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है
  • बेल्ट, शूज, घड़ी और बैग का कलर मैचिंग होना चाहिए
  • जींस के कलर के साथ हमेशा कॉन्ट्रास्ट में टी-शर्ट पहनें

Styling tips for man: हैंडसम दिखने के लिए केवल अच्छे कपड़े पहन लेना काफी नहीं है. हर लड़के को स्टाइलिंग का सही तरीका पता होना चाहिए. इससे उनकी पर्सनैलिटी में तो चार चांद लगते ही हैं, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. सही कलर का सिलेक्शन और एक्सेसरीज का कॉम्बिनेशन लड़कों की लुक को एलीट और क्लासी बना सकता है.

डस्की लुक पर परफेक्ट लगते हैं ये रंग
स्टाइलिस्ट प्रीति जैन कहती हैं कि अगर आपका स्किन कॉम्प्लेक्शन डस्की यानी सांवला है तो ऑलिव कलर के साथ ब्लैक को मैच करके पहनें. पर्सनैलिटी क्लासी लगेगी और आपको फ्रेश लुक मिलेगा. आप मैरून को चारकोल ग्रे के साथ पेयर करके भी पहन सकते हैं. यह रिच लुक देता है. डीप टील कलर लाइट ग्रे के साथ परफेक्ट लगता है. इसके अलावा मोचा ब्राउन का ब्लैक कलर के साथ कॉम्बिनेशन मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देता है.

फेयर स्किन पर जचेंगे यह कलर
अगर आपका स्किन कॉम्प्लेक्शन फेयर है तो आपको इस तरह के रंग पहनने चाहिए जो आपको बैलेंस्ड लुक दें. आप सॉफ्ट पिंक के साथ नेवी ब्लू को पेयर कर सकते हैं. वाइट के साथ लाइट ग्रे भी सूट करेगा. गहरे हरे रंग के साथ क्रीम कलर आई कैचिंग कॉम्बिनेशन है. रेड के साथ वाइट कलर गर्मी में कूल लुक देगा. वहीं पर्पल के साथ क्रीम कलर का कॉम्बिनेशन एलीट लुक के लिए परफेक्ट है.

Styling tips for every man how correct colour combination

जींस के कलर के साथ हमेशा कॉन्ट्रास्ट में टी-शर्ट पहनें (Image-Canva)

बेल्ट और जूते ऐसे पहनें
लड़के अक्सर एक्सेसरीज पर ज्यादा फोकस नहीं करते हैं. जबकि एक्सेसरीज ही उनकी पर्सनैलिटी को पलभर में बदल सकती है और सामने वाले को इम्प्रेस कर सकती है. अगर लड़के शर्ट और पेंट के साथ अलग-अलग रंग की बेल्ट और जूते पहन लें तो इससे उनकी पर्सनैलिटी निखरने की जगह बिगड़ सकती है. हमेशा बेल्ट का कलर जूतों से मैचिंग होना चाहिए. जैसे अगर आपने ब्राउन बेल्ट पहनी है तो जूते भी ब्राउन ही होने चाहिए. इससे आपका अपीयरेंस पॉलिश और क्लासी लगता है. सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन भी पॉजिटिव पड़ता है.

बेल्ट के बकल पर दें ध्यान
हर लड़का जींस हो या पैंट, उस पर बेल्ट जरूर पहनता है. साथ में घड़ी भी उनकी लुक को कम्प्लीट करती है लेकिन इसमें भी कलर का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. घड़ी एक अहम एक्सेसरी है. इसलिए इस बात पर हमेशा गौर करें कि आपकी बेल्ट के बकल के मेटल का कलर हमेशा घड़ी के कलर से मैच होना चाहिए. अगर बेल्ट के बगल का रंग सिल्वर है तो इस पर सिल्वर कलर की घड़ी सूट करेगी. काले रंग के बकल के साथ काले रंग की घड़ी परफेक्ट लगती है. बेल्ट हमेशा प्लेन पैटर्न और लेदर की ही हो. कपड़े या दूसरे मटीरियल की बेल्ट स्मार्ट लुक नहीं देती.

जुराब पैंट से हो मैचिंग
लड़के सबसे बड़ा फैशन ब्लंडर जुराबों में करते हैं. वह जुराब यह सोचकर दूसरे रंग या पैटर्न की पहन लेते हैं कि वह पैंट के अंदर छुप जाएगी. ऐसा नहीं है. गलत जुराबों का सिलेक्शन मजाक बनवा सकता है. हमेशा पैंट से मैचिंग जुराब ही पहनें. फॉर्मल वियर पर इस बात का खास ध्यान रखें कि आप लंबी साइज की जुराब पहनें. जब आप बैठ रहे हों तो आपके पैर उसमें हाइलाइट ना हैं.

About the Author

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

हैंडसम दिखना है? क्लासी लुक भी चाहिए तो स्टाइलिंग के इन तरीकों को अपनाएं

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18