Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
मंदिर के गेस्ट हाउस के नाम पर फर्जी वेबसाइट

ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। श्री जगन्नाथ मंदिर पुरी के एक गेस्ट हाउस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों को ठगने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक ने लोगों को ठगने वाले एक मंदिर के गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

वॉट्सएप के जरिए करते थे बात

क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि आरोपियों ने www.neeladribhaktanivas.in नाम से एक फर्जी वेबसाइट खोली थी। एक मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप के जरिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से बात करते थे। 

ऑनलाइन पैसा जमा कराने पर डालते थे जोर

क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वे पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस नीलाद्रि भक्त निवास में आवास बुक करने के बहाने भक्तों से ऑनलाइन पैसे जमा करने के लिए कह रहे थे। क्राइम ब्रांच ने कहा कि दोनों ने इस धोखाधड़ी के लिए केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट का भी इस्तेमाल किया था। 

मोबाइल, लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नीलाद्रि भक्त निवास की वेबसाइट का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड और होस्टिंग विवरण जब्त किए गए हैं। 

सीआईडी टीम को जताया आभार

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘एसजेटीए पुरी के गेस्ट हाउस की धोखाधड़ी बुकिंग में शामिल साइबर क्राइम नेटवर्क का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करने और मंदिर के हितों की रक्षा करने के लिए ओडिशा की सीआईडी को हार्दिक आभार! महाप्रभु का आशीर्वाद आपके काम का मार्गदर्शन करता रहे।’ 

बुकिंग के लिए अधिकृत है ये वेबसाइट

एसजेटीए ने भक्तों को मंदिर के गेस्ट हाउस में आवास की बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट www.shreejagannath.in के माध्यम से करने की सलाह दी है। अपराध शाखा ने पुरी आने वाले पर्यटकों से होटल बुक करते समय सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया है। (पीटीआई के इनपुट के साथ)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS