Source :- LIVE HINDUSTAN

Vantage Knowledge Academy Ltd: भारतीय स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं। इनमें से कुछ थोड़े समय में ही शानदार रिटर्न दे रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले कुछ महीनों और सालों में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में ही इसमें 380 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। यह स्टॉक एजुकेशन कंपनी वेंटेज नॉलेज एकेडमी का है। कंपनी के शेयर वर्तमान में 228 रुपये के भाव पर हैं।

36000% रिटर्न मल्टीबैगर स्टॉक

वेंटेज नॉलेज एकेडमी स्मॉल कैप कंपनी है। यह अलग-अलग इंडस्ट्रीज में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, ट्रेनिंग सॉल्यूशन और सर्टिफिकेट्स की एक डिटेल चेन की पेशकश करने में सक्रिय है। बीएसई एनालिटिक्स डेटा से पता चलता है कि पिछले 3 महीनों में इसके शेयर 91 फीसदी चढ़ गए हैं, जबकि पिछले एक साल में 1800 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। फिलहाल शेयर की कीमत 228 रुपये के स्तर पर है। वेंटेज नॉलेज एकेडमी के स्टॉक की बीएसई पर 52-सप्ताह की रेंज 270.70 रुपये और 11.71 रुपये है। शुक्रवार को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 228.10 रुपये पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:₹1000 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा
ये भी पढ़ें:17 जनवरी को खुलेगा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹124, निवेश का मौका

पांच साल पहले जनवरी 2020 में स्टॉक एक्सचेंज पर 1 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा था। अगर किसी ने वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये (10 जनवरी, 2020 को 0.63 रुपये) का निवेश किया होता, तो उनका निवेश आज बड़े पैमाने पर 36 लाख रुपये हो गया होता। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 36106.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

वैंटेज नॉलेज एकेडमी डिविडेंड, बोनस इश्यू

अब कंपनी अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर इश्यू देने जा रही है। पिछले सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में, उसने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम लाभांश पर विचार किया है और उसे मंजूरी दे दी है। 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.10 रुपये का। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 17 जनवरी, 2025 तय की है। कंपनी के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में बोनस इश्यू पर भी विचार किया। इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN