Source :- LIVE HINDUSTAN

Penny Stock: हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Housing Development and Infrastructure Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। बाजार में आज भूचाल के बावजूद इस कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया था। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज 5% चढ़कर 3.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि इसका पिछला बंद भाव 3.72 रुपये था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, कंपनी के टॉप एग्जिक्यूटिव के रेजिग्नेशन की खबर है।

कंपनी ने क्या कहा

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के सीएफओ एवं सीएस ने इस्तीफा दिया है। कंपनी ने कहा कि मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं सीएस दर्शन मजमुदार ने अपने पोस्ट से रिजाइन कर दिया है। हालांकि, लेंडर्स की समिति (सीओसी) ने दर्शन मजमुदार द्वारा दिए गए इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया। कंपनी के वित्तीय अधिकारी और कंपनी सचिव और उन्हें अपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:होम लोन पर सब्सिडी देती है सरकार, मिडिल क्लास को भी फायदा, इस तरह करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, 15 दिन से निगेटिव में हैं शेयर

99% तक टूट गया था शेयर

कंपनी के शेयर इस साल अब तक शून्य रिटर्न दिया है। सालभर में 5% गिरा है। वहीं, लंबी अवधि में इसमें 99% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि 11 जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 1000 रुपये से अधिक थी। तब से अब तक में इसमें 100% तक की गिरावट है। हालांकि, पिछले पांच दिन से इसमें अच्छी खबरीदारी देखी गई और इस दौरान यह शेयर 7% से अधिक चढ़ा है।

1300 अंक तक टूट गया था बाजार

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स के 1,235 अंक लुढ़क जाने से मंगलवार को निवेशकों के 7.52 लाख करोड़ रुपये डूब गए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ सात महीनों के निचले स्तर 75,838.36 पर आ गया। इसके अलावा छोटी कंपनियों के बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 1.94 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में दो प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN