Source :- LIVE HINDUSTAN
10 हजार रुपये से कम में दमदार प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, लॉन्ग बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोन सर्च कर रहे हैं तो जरूर देख लें ये पावरफुल फोन्स की लिस्ट।
Flipkart Sale: अगर आप काफी समय से एक अच्छा बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है। Flipkart की SASA LELE Sale में POCO के पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स पर शानदार ऑफर्स और भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह धमाकेदार सेल अभी लाइव है, लेकिन ध्यान दें कि ये सेल 8 मई 2025 को खत्म हो जाएगी। जिसके बाद आपको इन दमदार फीचर्स के साथ आने वाले फोन्स पर इतनी बड़ी छूट शायद नहीं मिल पाए।
इसलिए अगर आप 10 हजार रुपये से कम में दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, लॉन्ग बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोन सर्च कर रहे हैं तो जरूर देख लें ये लिस्ट। इस सेल में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे भी मिलेंगे। लिस्ट में हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट फोन्स को शामिल किया है।
1. POCO C71
POCO C71 को Flipkart की SASA LELE सेल के दौरान शानदार छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 4GB + 64GB (Airtel एक्सक्लूसिव) मॉडल सिर्फ 5,799 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, स्टैंडर्ड 4GB + 64GB वेरिएंट 6,499 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल 7,299 में रुपये मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी, 32MP का डुअल रियर कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा और IP52 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रखती है।
2. POCO C75
POCO C75 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सेल में 7,699 रुपये है। वहीं, इसका 4GB + 128GB मॉडल 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, 50MP का रियर कैमरा (सेकेंडरी सेंसर के साथ), 5MP फ्रंट कैमरा और 5,160mAh की बैटरी जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
3. POCO M6 Plus
POCO M6 Plus पर भी सेल में बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस जो इसे फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है।
4. POCO M7 5G
POCO M7 5G का 6GB + 128GB मॉडल बैंक ऑफर्स के साथ 9,499 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 6.88-इंच की बड़ी 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 50MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है।
5. POCO M7 Pro 5G
फ्लिपकार्ट की इस सेल में POCO M7 Pro 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसकी कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स काफी अच्छे हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जो Dolby Atmos स्पीकर, OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 कैमरा, MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर और 5110mAh की बैटरी जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN