Source :- LIVE HINDUSTAN
कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह 11.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Debt free penny stock: शेयर बाजार में आज गुरुवार को शुरूआती कारोबार में मुनाफावसूली के कारण दोनों बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। एशिया के अन्य बाजारों में हल्के रुख के बीच सात दिनों से जारी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.01 अंक टूटकर 79,874.48 पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.3 अंक गिरकर 24,256.65 पर रहा। इस बीच, एक पेनी स्टॉक में तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह 11.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह शेयर तिरुपति टायर्स लिमिटेड (Tirupati Tyres Ltd) का है। बता दें कि सितंबर 2024 तक यह टायर कंपनी कर्ज फ्री है।
शेयरों में तेजी की वजह
कंपनी ने राइट इश्यू का ऐलान किया है। 22 अप्रैल, 2025 को राइट इश्यू कमेटी की बैठक के अनुसार, कंपनी का राइट्स इश्यू शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 को खुलेगा और शनिवार, 03 मई, 2025 को बंद होने वाला था, जो अब सोमवार, 05 मई, 2025 को बंद होगा। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य राइट्स इश्यू के जरिए 49 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की है। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,88,87,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी।
कंपनी के शेयरों के हाल
तिरुपति टायर्स लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 22% तक चढ़ गए। महीनेभर में 30% चढ़ गए। हालांकि, सालभर में यह शेयर 83% तक गिरा है। इस दौरान इसकी कीमत 69 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। इस साल अब तक इसमें 13% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस करीबन 72 रुपये है। इसे इसने 24 अप्रैल 2024 को छुआ था। यानी सालभर में ही इसमें 84% तक की गिरावट दर्ज की गई।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN