Source :- LIVE HINDUSTAN
सैमसंग का यह 5G फोन अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
12 हजार रुपये से कम की रेंज में टॉप कंपनी का 5G लेने की सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में यह फोन बेस्ट डील में मिल रहा है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। 19 जनवरी तक चलने वाली सेल में आप इस फोन को 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 11,499 रुपये में आपका हो सकता है। फोन पर 11,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। सैमसंग का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर काम करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN