Source :- LIVE HINDUSTAN

Penny Stock To Buy: क्या आप किसी सस्ते शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं। अगर हां… तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
₹133 पर जा सकता यह शेयर, अभी ₹59 है भाव, 80% सस्ता मिल रहा शेयर

Penny Stock To Buy: क्या आप किसी सस्ते शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं। अगर हां… तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, अगले 12 महीने में कुछ शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। इनमें एक शेयर- स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies share) का भी है। ट्रेंडलाइन द्वारा संकलित एनालिस्ट्स अनुमानों के मुताबिक, अगले 12 महीने में निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में शामिल स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज समेत कई स्टॉक मजबूत मुनाफा करा सकता है। बता दें कि स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर बीते शुक्रवार को 59 रुपये पर बंद हुए थे।

क्या है टारगेट प्राइस?

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 133 रुपये है। इस शेयर को कवर करने वाले दो एनालिस्ट ने इस पर ‘स्ट्रांग बाय’ रेटिंग दी है। यानी कि वर्तमान में दांव लगाने वालों को 125% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने 80% से अधिक का नुकसान भी कराया है। 23 जुलाई 2021 को इस शेयर की कीमत 300 रुपये थी। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 115.97 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 53.90 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,874 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:5 दिन से बंद पड़ा है यह शेयर, नहीं हो रही कोई ट्रेडिंग, ₹19 है भाव
ये भी पढ़ें:देश के सबसे बड़े बैंक ने किया भारी भरकम मुनाफा बांटने का ऐलान, 1590% का होगा लाभ

कंपनी का कारोबार क्या है?

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना जुलाई 2001 में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) के दूरसंचार प्रभाग के विभाजन के बाद हुई थी। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (पूर्व में स्टरलाइट टेक) एक भारतीय ऑप्टिकल और डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय पुणे में है। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया में लिस्टेड है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर एक्सपर्ट की अपनी राय है। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा है। निवेश से पहले एनालिस्ठ की राय जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN