Source :- LIVE HINDUSTAN

कम कीमत पर 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon से मिल रहा है। वे 15 हजार रुपये से कम कीमत पर Tecno, Redmi और Realme जैसे ब्रैंड्स के फोन खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर आपको नया फोन खरीदना है तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए। आपको कम बजट में पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। नया डिवाइस खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहकों का फोकस अच्छे कैमरा पर होता है और अब 108MP कैमरा वाले फोन 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। आप नीचे बताए गए डिवाइसेज में से सही का चुनाव कर सकते हैं।

Redmi 13 5G

आप Redmi 13 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अमेजन से 13,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 108MP का प्राइमरी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

TECNO POVA 6 NEO 5G

प्रीमियम डिजाइन वाले टेक्नो स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से 13,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको 2,000 रुपये का एक्सट्रा दिया जा रहा है- इसमें 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और 1,000 रुपये का SBI कार्ड डिस्काउंट शामिल हैं। डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी गई है।

Realme 12 5G

रियलमी का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट अब अमेजन पर सिर्फ़ 14,130 रुपये में मिल रहे हैं। वहीं SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इस फोन में 108MP का 3X जूम पोर्ट्रेट कैमरा और 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन, Samsung का खास ऑफर

बता दें, आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए इनपर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN