Source :- LIVE HINDUSTAN

Yes bank result: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 738.12 करोड़ रुपये था। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 451.9 करोड़ रुपये की तुलना में 63.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 9355 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9015 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक है।

कैसी रही बैंक की ब्याज आय

बैंक की ब्याज आय 7616.1 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले यह 7447.2 करोड़ रुपये थी। बैंक के अन्य आय में भी वृद्धि देखी गई, जो साल-दर-साल 1,568.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,739.3 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्तीय वर्ष वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक ने 24,058.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 12,510.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, यस बैंक ने 3,935.6 करोड़ रुपये की ग्रॉस एनपीए की सूचना दी। बैंक नेट एनपीए 800 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट एनपीए रेश्यो साल-दर-साल 0.6 प्रतिशत से सुधरकर 0.3 प्रतिशत हो गया।

शेयर का परफॉर्मेंस

यस बैंक के शेयर की बात करें तो बीते गुरुवार को 1.23% बढ़कर 18.09 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बाजार शुक्रवार को बंद था। ऐसे में अब निवेशकों की नजर सोमवार के कारोबार पर होगी। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 28.50 रुपये है। यह भाव अप्रैल 2024 में था। वहीं, मार्च 2025 में शेयर की कीमत 16.02 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। यस बैंक के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा- लंबे समय से यह शेयर ₹16 से ₹18 के बीच एक सीमित दायरे में है। शेयर की कीमत 21 रुपये के स्तर तक जा सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN