Source :- LIVE HINDUSTAN
अगर आप शेयर बाजार में शानदार रिटर्न के लिए किसी क्वालिटी शेयरों की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है।

Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में शानदार रिटर्न के लिए किसी क्वालिटी शेयरों की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच बचे तनावपूर्ण स्थिति के बीच विदेशी निवेशकों की लिवाली के बल पर शेयर बाजार बीते सप्ताह भी तेजी में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान 1289.46 अंकों या 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,501.99 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 307.35 अंकों या 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ। शेयर में इस तेजी के बीच, मार्केट एक्सपर्ट राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर (Rajesh Exports share price) पर बुलिश हैं और इस पर दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं।
क्या है टारगेट प्राइस
ट्रेंडलाइन द्वारा संकलित एनालिस्ट्स अनुमानों के अनुसार, निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में कई स्टॉक अगले 12 महीने में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं। इनमें से एक स्टॉक- राजेश एक्सपोर्ट्स के भी हैं। एनालिस्ट ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये तय किया है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 180 रुपये के भाव पर हैं। इसका मतलब है कि अभी दांव लगाने से आने वाले दिनों में निवेशकों को करीबन 234% तक का मुनाफा हो सकता है।
कंपनी का कारोबार क्या है?
कंपनी का मार्केट कैप 5,378 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 22% तक टूट गए और बीते छह महीने में इसमें 30% तक की गिरावट देखी गई। सालभर में यह शेयर 40% तक टूट गया है। बता दें कि राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल गोल्ड रिटेल विक्रेता है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है। कंपनी सोने और आभूषणों को रिफाइंड, डिजाइन और बेचती है।
(डिस्क्लेमर- ऊपर एक्सपर्ट की अपनी राय है। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा है। निवेश से पहले एनालिस्ठ की राय जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN