Source :- NEWS18
01
कंगना रनौत के अलावा एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस है, जो अपने दम फिल्मों को चलाने कि हिम्मत रखती हैं. एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म से धमाल काटा हुआ है. पहले तो कई बड़े एक्टर्स संग काम करती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से सोलो लीड में ही अपना दम दिखा रही हैं. यह एक्ट्रेस न तो आलिया भट्ट, न ही कैटरीना कैफ और अगर आपको नयनतारा लग रही हैं, तो वो भी नहीं हैं.
SOURCE : NEWS18