Source :- LIVE HINDUSTAN
Sikozy Realtors Limited Share: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयरों को भी खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही एक पेनी शेयर सिकोजी रियलटर्स लिमिटेड है। इस पेनी शेयर में बुधवार को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। रियल एस्टेट से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.22 रुपये थी, जो बुधवार को 1.34 रुपये पर पहुंच गया। अक्टूबर 2024 में शेयर 1.49 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल मार्च महीने में शेयर 0.73 पैसे के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
सिकोजी रियलटर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 0.27 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.73 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर में कमलेश कांतिलाल देसाई के पास 1,21,000 शेयर या 0.27 फीसदी स्टेक है।
कब कितना रिटर्न
बीएसई पर इस शेयर ने एक साल की अवधि के दौरान निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, छह महीने और तीन महीने की अवधि का रिटर्न पॉजिटिव रहा है। 3 और 5 साल की अवधि में भी इस कंपनी ने 80 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार का हाल
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार रिकवरी मोड में आया। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था।
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 1,235.08 अंक टूटकर सात महीनों के निचले स्तर 75,838.36 और निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN