Source :- LIVE HINDUSTAN

बजाज फाइनेंस ने पिछले 15 साल में शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी ने 1 लाख रुपये के निवेश को 4 करोड़ रुपये से अधिक बना दिया है। बजाज फाइनेंस ने यह कमाल बोनस शेयर और शेयरों के बंटवारे के दम पर दिखाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये, बोनस के साथ फिर शेयर बांटने की है तैयारी

बजाज फाइनेंस की आज बोर्ड बैठक है। कंपनी बोनस शेयर और डिविडेंड के साथ शेयर बांटने का ऐलान कर सकती है। बजाज फाइनेंस ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को पिछले 15 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी ने 1 लाख रुपये के निवेश को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। बजाज फाइनेंस ने यह कमाल बोनस शेयर और शेयरों के बंटवारे के दम पर दिखाया है। बजाज ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैप 5,65,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा
बजाज फाइनेंस के शेयर 30 अप्रैल 2010 को 41.56 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 2405 शेयर मिलते। मल्टीबैगर कंपनी ने सितंबर 2016 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इन बोनस शेयरों को जोड़ दें तो कुल शेयरों की संख्या 4810 हो जाती है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को BSE में 9092 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 4.37 करोड़ रुपये है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी ने दुनिया के अरबपतियों को पछाड़ा, 1 ही दिन में ₹44293 करोड़ कमाए

10 साल में 2100% उछले कंपनी के शेयर
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर पिछले 10 साल में करीब 2100 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2015 को 413.54 रुपये पर थे। बजाज फाइनेंस के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 9092 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने 292 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में बजाज फाइनेंस के शेयर 33% उछल गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN