Source :- LIVE HINDUSTAN
Bonus Share: बीते कुछ सालों के दौरान रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Richfield Financial Services) के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, शुक्रवार को रिचफील्ड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत की उछाल के साथ 117.82 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
फरवरी में है एक्स-बोनस डेट
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए 14 फरवरी दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम इस दिन रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। बता दें, कंपनी पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है।
रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने डिविडेंड दिया है। कंपनी की तरफ से पिछले साल जुलाई के महीने में डिविडेंड दिया गया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
महज एक हफ्ते में ही इस बोनस शेयर देने वाली कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं, इस नए साल पर कंपनी के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत बढ़ा है। महज 6 महीने के अंदर ही पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस स्टॉक ने डबल कर दिया है। कंपनी ने इस दौरान 125 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स इसी पीरियड में 5 प्रतिशत से अधिक टूटा है।
पिछले एक साल में रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का भाव 600 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 117.82 रुपये और 16.53 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN