Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 20, 2025, 11:21 IST

रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शादी के एक साल के अंदर ही रेखा के पति की मौत हो गई जिसके चलते उन्हे…और पढ़ें

रेखा ने जब मां न बनने पर कही थी दिल की बात.

नई दिल्ली. रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया है. साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनका सुहाग उजड़ गया. पति की मौत के बाद रेखा को न सिर्फ समाज के ताने झेलने पड़े बल्कि इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी मुश्किल वक्त में उनका साथ छोड़ दिया था. दुल्हन बनने के पहले ही साल में पति को खोने के बाद रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. ताउम्र अकेले रहीं एक्ट्रेस ने काफी समय पहले बच्चे की ख्वाहिश पर खुलकर बात की थी.

रेडिफ के साथ बात करते हुए रेखा ने मदरहुड पर अपनी राय रखी थी. दिग्गज एक्ट्रेस से जब पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी मां न बन पाने का दुख सताता है जिसपर उन्होंने कहा था कि नहीं. रेखा ने साफ कर दिया था कि वो मां नहीं बनना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी लाइफ फिलॉस्फी और उनका काम ही उनके जीवन का मकसद है. रेखा ने बताया था कि मां बनने के लिए कई सारे त्याग करने पड़ते हैं जो वो नहीं करना चाहती हैं.

मां नहीं बनना चाहती थीं रेखा
रेखा ने आगे कहा था, ‘अब मुझे बच्चे की ख्वाहिश नहीं है. अब अगर मुझे मेरे बच्चों का पिता मिल भी जाता है, तो बच्चे करना मेरे जीवन की प्रायोरिटी के लिए गलत होगा. मैं दुनिया में सिर्फ एक इंसान के लिए नहीं हो सकती हूं क्योंकि अगर मैं सिर्फ एक इंसान के लिए समर्पित हो जाऊं तो मेरे जीवन की बाकी चीजों का क्या होगा’.

करियर को नहीं करना चाहती थीं कॉम्प्रोमाइज
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि फिर दुनिया के उन बच्चों का क्या होगा जो उनसे कनेक्ट होना चाहते हैं. एक्ट्रेस का मानना था कि अगर उन्हें रेखा बनना है तो उन्हें दुनिया के हर उस शख्स के साथ जुड़ने की क्षमता रखनी होगी, जो उनके साथ जुड़ना चाहता है.

उसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उनकी जिंदगी में कोई आता है, तो वो उस व्यक्ति को ही अपना सारा समय समर्पित कर देंगी. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘अगर मेरी लाइफ में कोई व्यक्ति होता तो, मैं अपना सारा ध्यान उसी एक व्यक्ति पर केंद्रित कर देती. मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपना सबकुछ एक ही इंसान को मान लेती हूं. मैं उनका बिस्तर भी बनाऊंगी. मैं उनके कपड़े निकालूंगी, उनके मेन्यू की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करूंगी, डब्बा तैयार करूंगी और उसे व्यक्तिगत रूप से उन्हें पहुंचाऊंगी. मुझे नहीं लगता कि मैं सबकुछ हासिल कर सकती हूं. इसलिए मैं सिर्फ अपने परिवार के लिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को निराश नहीं कर सकती’.

homeentertainment

1 साल में उजड़ा सुहाग, ताउम्र नहीं बन पाईं मां, सूनी गोद पर रेखा ने की थी बात

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18