Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 06:57 IST

ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने 78वें Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर एंट्री कर ली है और उनके आते ही चारों तरफ से बस तारीफें ही आ रही हैं. बनारस के हेंडलूम को दर्शाती आइवरी साड़ी में सजी ऐश्‍वर्या के कपड़ों-गहनों …और पढ़ें

‘ज‍िसका मुझे, था इंतजार, वो घड़ी आ गई-आ गई…’ ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के फैंस का द‍िल इस समय यही गाना गा रहा होगा शायद. Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली ‘महारानी’ ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने एंट्री ले ली है और उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे द‍िया है.

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

ऐश्वर्या राय बचचन ने 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के ल‍िए फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा की बेहद खूबसूरत साड़ी को चुना. इस लुक ने फैशन क्रिटिक्स और फैंस को समान रूप से प्रभावित किया, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा का व‍िषय बन रही है, वो है ऐश्‍वर्या का स‍िंदूर. इसे देखते ही ये बातें उठने लगी हैं कि क्‍या ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने ब‍िना कुछ कहे ही पाकिस्‍तान के मुंह पर तमाचा जड़ा है और भारत के ‘ऑपरेशन स‍िंदूर’ को इंटरनेशनल स्‍टेज पर ऐसे र‍िप्र‍िजेंट क‍िया है?
(Photo – AP)

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

दरअसल भारत अब अपने प्रतिनिधिमंडल को 33 देशों में भेजने वाला है ताकि वे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर सकें, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था. ऐश्वर्या राय बच्‍चन की मांग में सजे इस स‍िंदूर ने एक साथ 2 संदेश द‍िए हैं. पहला कांस में भारत की सांस्कृतिक और ऑपरेशन स‍िंदूर के प्रदर्शन का, और दूसरा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खत्‍म कर द‍िया है.

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

ऐश्‍वर्या के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस का ये बहुप्रतीक्षित कांस लुक मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया. एक्‍ट्रेस ने साड़ी पहनी, जो एक हाथ से बुनी हुई कड़वा बनारसी हैंडलूम साड़ी थी. इस ivory रंग पर स‍िल्‍वर की हेंडमेड जरी की गई है. इस फ्लोइ लुक क्र‍िएट करने के ल‍िए साड़ी के साथ एक सेम कलर में दुपट्टा भी रखा गया है. (Image- AP)

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

इस आइवरी साड़ी में कॉन्‍ट्रास क्र‍िएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूब‍ी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी, जिसे मनीष मल्होत्रा के ज्वेलरी ब्रांड ने तैयार किया, काफी रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने एक नेकलेस पहना था, जिसमें 500 कैरेट से अधिक मोजाम्बिक रूबियों और बिना कटे हुए हीरे का इस्तेमाल किया गया था, और यह सब 18 कैरेट सोने में सेट था. यह नेकलेस bold, शाही और चमक से भरा हुआ था. (Image – AP)

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

इसके अलावा, उन्होंने हमारे विशेष रूबी स्टेटमेंट रिंग्स भी पहनी थीं. जिसमें 30 कैरेट से अधिक रूबियों का इस्तेमाल किया गया था, जो 18 कैरेट सोने में सेट थे, और साथ में dazzling बिना कटे हुए हीरे थे. (Image- AP)

Aishwarya Rai Bachchan Bold Clear and loud Homage To Operation Sindoor in regal white saree

इन शानदार नेकलेस के बीच, ऐश्वर्या राय की “रेनेसांस ऑफ रूबिज” स्टेटमेंट रिंग ने अपनी खासियत और एलीगेंस दिखाई. यह रिंग एक जटिल फूलों के डिजाइन में बनाई गई थी, जिसमें रूबी और शानदार बिना कटे हुए हीरे लगे थे. इस रिंग ने पारंपरिक भारतीय कारीगरी का अद्भुत उदाहरण पेश किया. यह धरोहर गहना भारतीय परंपरा और शाही धरोहर को एक शानदार तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था.

homelifestyle

1 स‍िंदूर, 2 संदेश,500 कैरेट के गहने, ऐश्‍वर्या ने दी फैशन की ‘मास्‍टर क्‍लास’

SOURCE : NEWS 18