Source :- NEWS18

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड की एक फिल्‍म का मशहूर डायलॉग आपने जरूर सुना होगा, ‘हर हंसते चेहरे के पीछे हजार गम छिपे होते हैं’. बॉलीवुड स्टार्स की चकाचौंध भरी लाइफ के पीछे का सच जानकर भी आपको शायद ये डायलॉग सही लगेगा. अक्‍सर फिल्‍म साइन करने से पहले एक्‍टर, एक्‍ट्रेस और स्टार्स अपने रोल को लेकर बेहद चूजी रहते हैं, फिर रियल लाइफ में उन्‍हें चाहें कितने एडजस्‍टमेंट करने क्यों न पड़े. बॉलीवुड की इस बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस की लाइफ ऐसी रही. बचरन में पिता के प्यार को तरसी. मां के नाम का अपनाया. मां ने बेटी का घर बसाना चाहा, लेकिन एक-दो बार नहीं 6-6 शादी टूट गई. मां दुनिया से गई तो शादी तो हुई, लेकिन उसके लिए इस चूजी एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े एडजस्‍टमेंट किए. कौन है ये एक्ट्रेस, क्या आप तस्वीर देख अंदाजा लगा पाए?

SOURCE : NEWS18