Source :- LIVE HINDUSTAN
Reliance Jio के पास दो जबर्दस्त प्रीपेड प्लान है, जिनकी कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। हम बात कर रहे हैं जियो के 1028 रुपये और 1029 रुपये के प्लान के बारे में। 1 रुपये ज्यादा देकर या कम देकर आपको इन प्लान्स में क्या-क्या मिलता है, चलिए बताते हैं।
Reliance Jio के पास दो जबर्दस्त प्रीपेड प्लान है, जिनकी कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। हम बात कर रहे हैं जियो के 1028 रुपये और 1029 रुपये के प्लान के बारे में। जैसे कि आप देख सकते हैं, इन दोनों प्लान्स की कीमतों में केवल 1 रुपये का ही अंतर है। देखने में यह अंतर बेहद छोटा लग सकता है लेकिन इस 1 रुपये के अंतर में प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स काफी बदल जाते हैं। बता दें कि इन दोनों प्लान्स में केवल बेनिफिट्स का अंतर है बाकी सारी चीजें एक समान हैं।
1 रुपये ज्यादा देकर या कम देकर आपको इन प्लान्स में क्या-क्या मिलता है, चलिए बताते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां हम इन दोनों प्लान्स के डिटेल कंपेरिजन कर रहे हैं, ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर रहेगा।
जियो का 1028 रुपये का प्लान
जियो का 1028 रुपये का प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा मिलता है। ध्यान रहें कि यह 4G डेटा है और अगर आप डेली 2GB डेटा समाप्त कर लेते हैं, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
प्लान में स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का एक्सेस मिलता है।
बता दें कि, स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है, जिसमें ग्राहकों को 600 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलते हैं, जैसे कि..
– 149 रुपये से अधिक के फूड ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी
– 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी
– फूड और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर कोई सर्ज चार्ज नहीं
– रेगुलर ऑफर के अलावा 20K+ फूड डिलीवरी रेस्तरां पर 30% तक की अतिरिक्त छूट
– 60 रुपये से अधिक की जिनी डिलीवरी पर 10% की छूट
50 रुपये का कैशबैक
इतना ही नहीं, इस प्लान के रिचार्ज पर ग्राहकों को 50 रुपये का कैशबैक भी मिलता है, जिसे 1028 रुपये के अलग रिचार्ज पर रिडीम किया जा सकता है।
जियो का 1029 रुपये का प्लान
जियो का 1029 रुपये का प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को पूरे 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा मिलता है। ध्यान रहें कि यह 4G डेटा है और अगर आप डेली 2GB डेटा समाप्त कर लेते हैं, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं। दोनों प्लान्स में केवल बेनिफिट्स का ही अंतर है बाकी चीजें एक समान है।
1 रुपये ज्यादा देने वाले इस प्लान के ग्राहकों को 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अमेजन ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, Prime Lite के एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 रुपये है।
(नोट- Unlimited 5G Data ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए और आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद होना चाहिए, तभी आप मुफ्त में जियो का अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN