Source :- LIVE HINDUSTAN

Dividend Stock: दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Dividend Stock: दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, मारुति सुजुकी लम्बे समय से निवेशकों को एक अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है।

डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट

मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 तय किया गया है। योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 3 सितंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल से पहले

18 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

मारुति सुजुकी ने पहली बार निवेशकों को 2007 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने तब से लगातार हर साल निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। आखिरी बार कंपनी ने 2024 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। बता दें, मारुति सुजुकी ने अबतक 18 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 1.81 प्रतिशत की तेजी के बाद 11685.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल दिग्गज ऑटो कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 10 प्रतिशत गिरा है। कंपनी का 52 वीक हाई 13,675 रुपये और 52 वीक लो लेवल 10,725 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,67,407 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:1 साल 250% का रिटर्न दे चुका है फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम

पिछले 5 साल में मारुति सुजुकी के शेयरों में 131 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 152 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN