Source :- LIVE HINDUSTAN

Bonus Share: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, 1 साल में 51% का मिला रिटर्न

Bonus Share: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Reatil)ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस इश्यू के विषय में –

हर शेयर पर 3 शेयर का फायदा

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि दस रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर बांटा जाएगा। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को इस बोनस शेयर की जानकारी 2 मई को साझा कर दी गई थी। लेकिन अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द, 1 साल में 79% चढ़ा शेयर

वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। इससे पहले कंपनी ने सिर्फ निवेशकों के बीच डिविडेंड ही दिया है। बीएसई के उपलब्ध डाटा के अनुसार कंपनी 2013 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 रुपये का फायदा हुआ था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 2022 में एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 75 पैसे का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में वी-मार्ट रिटेल ने कैसा प्रदर्शन किया है?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3404 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीने के दौरान वी-मार्ट रिटेल के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 51 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 11 प्रतिशत की तेजी आई है।

वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड का 52 वीक हाई 4517.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2058.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6754 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN