Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 06:57 IST
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर एंट्री कर ली है और उनके आते ही चारों तरफ से बस तारीफें ही आ रही हैं. बनारस के हेंडलूम को दर्शाती आइवरी साड़ी में सजी ऐश्वर्या के कपड़ों-गहनों …और पढ़ें
‘जिसका मुझे, था इंतजार, वो घड़ी आ गई-आ गई…’ ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस का दिल इस समय यही गाना गा रहा होगा शायद. Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली ‘महारानी’ ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंट्री ले ली है और उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे दिया है.

ऐश्वर्या राय बचचन ने 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बेहद खूबसूरत साड़ी को चुना. इस लुक ने फैशन क्रिटिक्स और फैंस को समान रूप से प्रभावित किया, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन रही है, वो है ऐश्वर्या का सिंदूर. इसे देखते ही ये बातें उठने लगी हैं कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिना कुछ कहे ही पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा जड़ा है और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इंटरनेशनल स्टेज पर ऐसे रिप्रिजेंट किया है?
(Photo – AP)

दरअसल भारत अब अपने प्रतिनिधिमंडल को 33 देशों में भेजने वाला है ताकि वे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर सकें, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था. ऐश्वर्या राय बच्चन की मांग में सजे इस सिंदूर ने एक साथ 2 संदेश दिए हैं. पहला कांस में भारत की सांस्कृतिक और ऑपरेशन सिंदूर के प्रदर्शन का, और दूसरा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खत्म कर दिया है.

ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस का ये बहुप्रतीक्षित कांस लुक मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया. एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी, जो एक हाथ से बुनी हुई कड़वा बनारसी हैंडलूम साड़ी थी. इस ivory रंग पर सिल्वर की हेंडमेड जरी की गई है. इस फ्लोइ लुक क्रिएट करने के लिए साड़ी के साथ एक सेम कलर में दुपट्टा भी रखा गया है. (Image- AP)

इस आइवरी साड़ी में कॉन्ट्रास क्रिएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूबी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी, जिसे मनीष मल्होत्रा के ज्वेलरी ब्रांड ने तैयार किया, काफी रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने एक नेकलेस पहना था, जिसमें 500 कैरेट से अधिक मोजाम्बिक रूबियों और बिना कटे हुए हीरे का इस्तेमाल किया गया था, और यह सब 18 कैरेट सोने में सेट था. यह नेकलेस bold, शाही और चमक से भरा हुआ था. (Image – AP)

इसके अलावा, उन्होंने हमारे विशेष रूबी स्टेटमेंट रिंग्स भी पहनी थीं. जिसमें 30 कैरेट से अधिक रूबियों का इस्तेमाल किया गया था, जो 18 कैरेट सोने में सेट थे, और साथ में dazzling बिना कटे हुए हीरे थे. (Image- AP)

इन शानदार नेकलेस के बीच, ऐश्वर्या राय की “रेनेसांस ऑफ रूबिज” स्टेटमेंट रिंग ने अपनी खासियत और एलीगेंस दिखाई. यह रिंग एक जटिल फूलों के डिजाइन में बनाई गई थी, जिसमें रूबी और शानदार बिना कटे हुए हीरे लगे थे. इस रिंग ने पारंपरिक भारतीय कारीगरी का अद्भुत उदाहरण पेश किया. यह धरोहर गहना भारतीय परंपरा और शाही धरोहर को एक शानदार तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था.
SOURCE : NEWS18