Source :- LIVE HINDUSTAN

Dividend Stock List: इस हफ्ते 10 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 10 कंपनियों की लिस्ट एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technoligies Ltd), एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd), केएसबी लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
10 कंपनियां ट्रेड करेंगी अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में HCL भी शामिल, आपके पास है कोई

Dividend Stock List: इस हफ्ते 10 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 10 कंपनियों की लिस्ट एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technoligies Ltd), एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd), केएसबी लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी।

28 अप्रैल 2025

बीएसई के डाटा के अनुसार एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 28 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

29 अप्रैल 2025

इस दिन भी एक ही कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। मंगलवार को 360 वन वाम लिमिटेड एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशक कल भी कंपनी के शेयर खरीदकर डिविडेंड का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:267% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय

30 अप्रैल 2025

टानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयर इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।

1 मई 2025

Vesuvius india ltd के शेयर इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि हर एक शेयर पर 14.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

3 मई 2025

इस दिन कई कंपनियां शेयर बाजार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। एबीबी इंडिया लिमिटेड के शेयर इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 33.50 रुपये का डिविडेंड देगी। एकमे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से 0.20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया जाएगा। गुजरात इंट्रक्स लिमिटेड और केएसबी लिमिटेड की तरफ से क्रमशः 10 रुपये और 4 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। मोल्ड टेक पैकेजिंग लिमिटेड की तरफ से हर शेयर पर 2 रुपये और Forbes Precision Tools की तरफ से 5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN