Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
लाल परी

बीते दिनों अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म हाउसफुल-5 का एक गाना रिलीज किया था। इस गाने का नाम है ‘लाल परी’ और इस गाने ने कमाल कर दिया है। ये गाना लगातार 10 दिनों से यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने ने अब तक 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। इतना ही नहीं इस गाने के आगे पवन सिंह का गाना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और खेसारी लाल यादव का गाना ‘शाम है धुआं धुआं’ भी फीका पड़ गया है। 6 जून को रिलीज हो रही फिल्म हाउसफुल-5 के गाने लाल परि को लोगों ने खूब प्यार दिया है और अभी भी यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। 

धूम मचाने आ रही बॉलीवुड की धांसू स्टारकास्ट

बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल-5 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हिट फिल्म इस सीरीज में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आने वाले हैं। बीते 10 दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के गाने ने अभी भी धूम मचाई हुई है। कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से सजी ये फिल्म अब 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी साजिद नाडियावाला, तरुण और फरहाद सामजी ने लिखी है। फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। फिल्म में बॉलीवुड सितारों की एक लंबी फौज नजर आने वाली है। अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नाडिंस, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, नरगिस फाकरी, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सेन समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। 

सुपरहिट सीरीज की है पांचवी किश्त

बता दें साल ये फिल्म सुपरहिट फिल्म सीरीज की पांचवी किश्त रहने वाली है। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार ने कमाल का काम किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दीपिका पादुकोण और रितेश देशमुख नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आए थे। इस फिल्म के हिट होने के बाद इसके दूसरे पार्ट बनाए गए और अब तक 4 पार्ट्स ने दर्शकों को खूब हंसाया है। अब इस फिल्म की पांचवीं किश्त भी रिलीज के लिए तैयार है। हाउसफुल-5 अब 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV