Source :- LIVE HINDUSTAN

Kotak mahindra bank share price: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 10.22 प्रतिशत बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 4,265 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की कुल आमदनी तिमाही में बढ़कर 16,050 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,096 करोड़ रुपये रही। कंपनी का खर्च दिसंबर तिमाही में 10,869 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,530 करोड़ रुपये था।

एनपीए रेश्यो में इजाफा

कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) रेश्यो तीन महीने पहले के 1.49 प्रतिशत से बढ़कर 1.50 प्रतिशत हो गया। कुल प्रावधान दिसंबर तिमाही में बढ़कर 794 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 579 करोड़ रुपये से और चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 660 करोड़ रुपये था।

शेयर पर फोकस

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर अब सोमवार को निवेशकों की नजर रहेगी। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते शुक्रवार को 1758.65 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर 2.58% टूटकर बंद हुआ। शेयर 1748.55 रुपये के निचले स्तर पर आ गया है। मई 2024 में शेयर की कीमत 1,544.15 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में यह शेयर 1,953 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

हाल ही में ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने मजबूत ऋण वृद्धि गति, बेहतर ऋण प्रवृत्ति और अनुकूल मध्यम अवधि के आउटलुक का हवाला देते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। सिटी ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2,070 रुपये दिया है। यह मौजूदा कीमत से 15% की बढ़ोतरी को दिखाता है। दिसंबर तिमाही तक प्रमोटर्स की बैंक में 25.89 फीसदी हिस्सेदारी थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN