Source :- LIVE HINDUSTAN

रियलमी ने 10000mAh की बैटरी वाले अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। यह एक कॉन्सेप्ट फोन है। इसकी टैगलाइन ‘Power That Never Stops’ है। पावरफुल बैटरी के बावजूद रियलमी के इस कॉन्सेप्ट फोन के डिजाइन को काफी स्लीक और लाइटवेट रखा गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
10000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया फोन, स्लिम और लाइटवेट डिजाइन भी जबर्दस्त

स्मार्टफोन्स की दुनिया में रियलमी ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने 10000mAh की बैटरी वाले अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। यह रियलमी का एक कॉन्सेप्ट फोन है। फोन की टैगलाइन ‘Power That Never Stops’ है। यह फोन बैटरी के जल्दी खत्म होने और बार-बार चार्ज करने की टेंशन को दूर करेगा। पावरफुल बैटरी के बावजूद रियलमी ने इस कॉन्सेप्ट फोन के डिजाइन को काफी स्लीक और लाइटवेट रखा गया है। फोन 8.5mm की स्लिम प्रोफाइल वाला है। इसका वजन मात्र 200 ग्राम है। इस कॉन्सेप्ट फोन में अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन-कॉन्टेंट एनोड बैटरी दी गई है।

फोन में दुनिया का सबसे पतला ऐंड्रॉयड मेनबोर्ड

इसमें 10 पर्सेंट सिलिकॉन रेशियो (स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा) और 887Wh/L की एनर्जी डेंसिटी दी गई है। यह जबर्दस्त कॉम्बिनेशन लिथियम-आयन बैटरी परफॉर्मेंस के लिए नए स्टैंडर्ड सेट करता है। 10000mAh की पावरफुल बैटरी को फिट करने के लिए कंपनी ने फोन के डिजाइन पर भी काफी काम किया है।

Realme

इस कॉन्सेप्ट फोन के लिए रियलमी ने नया इंटरनल लेआउट- Mini Diamond Architechture तैयार किया है। खास बात यह कि इस लेआउट के चलते फोन में दुनिया का सबसे पतला ऐंड्रॉयड मेनबोर्ड लगाना संभव हो पाया है। यह ऐंड्रॉयड मेनबोर्ड केवल 23.4mm का है। इसने दुनिया भर में 60 से ज्यादा पेटेंट भी हासिल किए हैं।

Realme

इसी महीने किया जा सकता है शोकेस

इस कॉन्सेप्ट फोन के रिटेल बॉक्स पर GT 10000mAh लिखा है। रिटेल बॉक्ल पर AI भी लिखा है, जिससे यह कन्फर्म है कि फोन एआई फीचर्स से लैस है। शेयर किए गए फोटो में फोन के रियर लुक को देखा जा सकता है। इसमें आप देख सकते हैं कि फोन के बैक पैनल पर ‘पावर दैट नेवर स्टॉप्स’ की टैगलाइन के साथ बड़े फॉन्ट में 10000mAh लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें:200MP के टेलिफोटो कैमरा वाले वीवो फोन पर तगड़ी डील, ₹5750 का फ्लैट डिस्काउंट

शेयर किए गए फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए हैं। कंपनी इस महीने के आखिर में Realme GT 7 सीरीज के लिए एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट रख सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसी इवेंट में Realme GT 10000mAh कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया जा सकता है। फोन की कमर्शियल सेल के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN