Source :- LIVE HINDUSTAN

वनप्लस 12 7 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। यह ऑफर 31 जनवरी तक वैलिड है। फोन खरीदने वाले जियो प्लस यूजर को 2250 रुपये का फायदा हो सकता है। फोन में आपको 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on

भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस का फोन लेना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। यह धांसू डील OnePlus 12 पर दी जा रही है। कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर पर फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। ऑफर में आप इसे 7 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर ICICI और RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड के ऊपर दिया जा रहा है। अगर आप जियो प्लस पोस्टपेड प्लान यूज करते हैं, तो आपको 2250 रुपये तक का फायदा हो सकता है। वनप्लस के इस फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में आपको 6.82 इंच का LTPO Pro XDR डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें, तो फोन में आपको 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:अब आएगा वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट का असली मजा, नया फीचर कराएगा यूजर्स की मौज

वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी वाई-फाई 7, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन दे रही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN