Source :- LIVE HINDUSTAN
Honor Pad GT launched: ऑनर ने ऑनर जीटी प्रो स्मार्टफोन के साथ दमदार टैबलेट Honor Pad GT भी लॉन्च किया है। इस टैब में 10100mAh की बड़ी बैटरी है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बड़ी बैटरी के बावजूद, इसकी मोटाई 6.12 एमएम है और इसका वजन लगभग 480 ग्राम है।
Honor Pad GT launched: ऑनर ने ऑनर जीटी प्रो स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च करे दिया है और नए फोन के साथ कंपनी अपना दमदार टैबलेट भी लेकर आई है। ऑनर ने अपने नए टैब के तौर पर Honor Pad GT को लॉन्च किया है। यह टैब स्लिम और लाइटवेट है बावजूद इसके 10,100mAh बैटरी पैक करता है। फोन में दमदार डिस्प्ले, रैम और प्रोसेसर भी है। चलिए एक नजर डालते हैं इस टैब की कीमत और खासियत पर…
Honor Pad GT टैबलेट की खासियत
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर पैड जीटी का बड़ा डिस्प्ले, इसकी बड़ी खासियत में से एक है। टैबलेट में 11.5 इंच का एलसीडी पैनल है, जो 2.8K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, ओएसिस आई प्रोटेक्शन, डीसी डिमिंग और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह डिस्प्ले में IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह ज्यादा इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। टैब मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस है।
टैब में 10100mAh की बड़ी बैटरी
इस टैब में 10100mAh की बड़ी बैटरी है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन हैवी स्पेसिफिकेशन और बड़ी बैटरी के बावजूद, टैबलेट की मोटाई सिर्फ 6.12 एमएम है और इसका वजन लगभग 480 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए, टैब के रियर में 13 मेगापिक्सेल कैमरा है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। दमदार साउंड के लिए, Honor Pad GT में 8 स्पीकर्स के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। टैब में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एंड्रॉयड 15 ओएस पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 कस्टम स्किन शामिल हैं।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
ऑनर पैड जीटी टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन – आइस क्रिस्टल व्हाइट, फैंटम ग्रे और आइस क्रिस्टल ब्लू में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह चार वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,200 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (करीब 25,600 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 30,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,600 रुपये) है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत सभी चार मॉडलों पर 200 युआन (करीब 2300 रुपये) की छूट दे रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN