Source :- LIVE HINDUSTAN

108MP कैमरा, 67W चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी और गेमिंग ट्रिगर बटन के साथ आ रहा Infinix का नया गेमिंग फोन। जानें क्या होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत:

Infinix GT 30 Pro जल्द ही इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है, जिसे मई 2024 में भारत में पेश किया गया था। कंपनी ने अभी तक GT 30 Pro को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस हैंडसेट के फीचर्स और संभावित कीमत का कई टिपस्टर्स ने खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शन, डिस्प्ले, चिपसेट, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स लीक हो गए हैं। इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो की खास बात इसमें मिलने वाला गेमिंग ट्रिगर बटन और 144Hz AMOLED डिस्प्ले है।

Infinix GT 30 Pro के फीचर्स (लीक)

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) और संजू चौधरी के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्टिमेट SoC हो सकता है। फोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट की उम्मीद है। यह संभावना है कि यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित XOS 15 स्किन के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:6500 रुपये से कम खरीदें 50MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 5 ऑल-राउंडर फोन, देखें List

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

टिप्स्टर ने यह भी बताया कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो में 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,224×2,720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। कैमरे की बात करें तो, इस हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट होगा, साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Loading Suggestions…

एक अन्य एक्स पोस्ट में, अनविन (@ZionsAnvin) ने दावा किया कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो फोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। साथ ही फोन की कीमत को लेकर अनुमान लगाया गया है कि Infinix GT 30 Pro का प्राइस 25,000 रुपये से कम होगा।

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो के लॉन्च और इसकी विशेषताओं को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन लीक हुई जानकारी इस फोन को गेमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में एक शक्तिशाली ऑप्शन के रूप में पेश करती है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Vi ने दिल्ली-एसीआर में शुरू की 5G सर्विस, अब मिलेगा रॉकेट जैसा इंटरनेट

SOURCE : LIVE HINDUSTAN