Source :- NEWS18

नई दिल्ली : अनुष्का शर्मा भले ही अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके भीतर देशभक्ति और सेना के लिए जो सम्मान है, उसकी जड़ें बहुत गहरी हैं. उनकी ये भावना सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी की हकीकत से जुड़ी है.

अनुष्का शर्मा के पिता, कर्नल (रिटायर्ड) अजय कुमार शर्मा ने 1982 से लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार और करगिल युद्ध तक हर अहम मोर्चे पर देश के लिए सेवा दी है. अनुष्का ने कई बार इस बात को कहा है कि उन्हें एक एक्टर होने से ज्यादा फख्र इस बात का है कि वो एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं.

जब करगिल में जंग हो रही थी

1999 की करगिल जंग के समय अनुष्का सिर्फ 11 साल की थीं. उस उम्र में उन्हें ये समझ नहीं था कि उनके पापा किस खतरे से जूझ रहे हैं. जब पापा फोन करते थे, तो अनुष्का स्कूल, फ्रेंड्स और बॉयफ्रेंड्स की बातें किया करती थीं. उन्हें समझ ही नहीं था कि उनके पापा एक युद्ध क्षेत्र में हैं.

एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया था कि उस दौर में सबसे डरावनी चीज थी. उनकी मां की आंखें. वो दिनभर न्यूज चैनल देखती थीं और जब भी कोई हताहतों की खबर आती, उनका चेहरा उतर जाता था. उस डर और बेचैनी को बच्ची अनुष्का महसूस तो करती थीं, पर समझ नहीं पाती थीं.

पापा बहुत कुछ कह नहीं पाते थे…

अनुष्का ने एक इमोशनल मूमेंट याद करते हुए कहा कि उनके पिता जब कॉल करते थे, तो वो ज्यादा बात नहीं कर पाते थे पर अनुष्का बिना रुके बोलती रहती थीं. उन्हें ये नहीं पता था कि दूसरी ओर उनके पापा गोलियों और बमों के बीच खड़े हैं.

अनुष्का को फिर सब आया याद

8 मई को जब भारत ने पाकिस्तान की मिसाइल को इंटरसेप्ट किया, तब अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल मैसेज लिखा- हमारी भारतीय सेना के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी, जो हर समय हमारी रक्षा करती है. उनके और उनके परिवारों के बलिदान को दिल से सलाम. जय हिंद…

अब फिल्मों से दूरी, लेकिन देश के करीब

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी. उन्होंने ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अब तक तय नहीं हुई है.

SOURCE : NEWS18