Source :- LIVE HINDUSTAN
Dhanuka Agritech Ltd: एक्सचेंज को दी जानकारी में धानुका एग्रीटेक ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 76.60 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 28.80 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के रेवन्यू में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कीटनाशक बनाने वाली धानुका एग्रीटेक लिमिटेड (Dhanuka Agritech Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1612.55 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1632.10 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है। इस एग्रीकल्चर सेक्टर की कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आइए एक नजर डालते हैं इस कंपनी के तिमाही नतीजों पर –
नेट प्रॉफिट में उछाल
एक्सचेंज को दी जानकारी में धानुका एग्रीटेक ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 76.60 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 28.80 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के रेवन्यू में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया जनवरी से मार्च 2025 के दौरान रेवन्यू 442 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 368.30 करोड़ रुपये रहा था।
EBITDA की बात करें तो यह 109.80 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़ा है।
डिविडेंड दे रही है कंपनी?
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी फैसला किया था। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इससे पहले जुलाई 2024 में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था।
सुस्त पड़े शेयरों में आई जान
बीते 6 महीनों के दौरान धानुका एग्रीटेक के शेयरों की कीमतों में 5.75 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में इस कंपनी ने शेयर बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 11.77 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN