Source :- LIVE HINDUSTAN

iQOO अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं iQOO Neo 10 Pro+ की। अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। फोन के डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट की डिटेल सामने आ गई है। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on

iQOO अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं iQOO Neo 10 Pro+ की। अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। दरअसल, एक टिप्स्टर ने एक वीबो पोस्ट जारी कर आईकू के नए फ्लैगशिप आईकू नियो 10 प्रो+ के अस्तित्व में होने की जानकारी दी है। पोस्ट में फोन के डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट की डिटेल के बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि, इस पोस्ट को हटा दिया गया है।

120W फास्ट चार्जिंग और OLED डिस्प्ले के साथ आ रहा नया आईकू फोन, सामने आई डिटेल

iQOO Neo 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

लीक के अनुसार, आईकू नियो 10 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। V2463A मॉडल नंबर वाला यह डिवाइस पहले ही गीकबेंच पर इस चिपसेट के साथ दिखाई दे चुका है। इसे चीन में पहले ही 3C सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे पता चला है कि यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

iqoo neo 10 pro plus

पिछली रिपोर्ट में फोन को आईकू नियो 10S और आईकू नियो 10S प्रो/प्रो+ जैसे अलग-अलग नामों से डब किया गया है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि नए लीक में बताया गया iQOO Neo 10 Pro+ इसका फाइनल नाम होगा या नहीं।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

लीक के अनुसार, आईकू नियो 10 प्रो+ में 6.82-इंच 2K फ्लैट OLED स्क्रीन, 120W फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी (संभावित रूप से 7000mAh से ज्यादा) और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की अफवाह है। एक डुअल-चिप प्लेटफॉर्म, जिसमें संभवतः एक डेडिकेटेड डिस्प्ले चिप शामिल है, का भी उल्लेख किया गया है।

लीक में आगे बताया गया है कि नियो 10 प्रो+ में 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सेल सेकेंडरी लेंस (संभवतः अल्ट्रावाइड) वाला रियर सेटअप शामिल होगा। पहले देखी गई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 12GB रैम और एंड्रॉयड 15 होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN