Source :- LIVE HINDUSTAN
लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो लेनोवो का नया मॉडल आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लेनोवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप- आइडियापैड स्लिम 5 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन Amazon पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है।

लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो लेनोवो का नया मॉडल आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लेनोवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप- आइडियापैड स्लिम 5 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस अपकमिंग डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट पहले ही अमेजन पर लाइव कर दी गई है। अमेजन लिस्टिंग से फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। अपकमिंग लैपटॉप मॉडल में क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं…
अपकमिंग लैपटॉप में क्या-क्या खास मिलेगा
लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 2.8K रिजॉल्यूशन, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 500 निट्स तक ब्राइटनेस, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और X-Rite कैलिब्रेशन को सपोर्ट करता है। यह एएमजी राइजेन एआई 7 300 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। यह विंडोज 11 के साथ प्री-इंस्टॉल आता है, और 24GB तक DDR5 रैम और 1TB तक एसएसडी स्टोरेज प्रदान करता है। यह कोपायलट प्लस पीसी ऑप्शन के साथ भी आता है।
15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे चलेगा
कंपनी के अनुसार, लैपटॉप में 60Whr तक की बैटरी है और रैपिड चार्ज बूस्ट की मदद से यह 15 मिनट के चार्जिंग में 2 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यह डॉल्बी ऑडियो, वाई-फाई 7 को सपोर्ट करता है और MIL-STD-810H स्टैंडर्ड के साथ आता है। इसका वजन 1.34 किलोग्राम है और यह 16.9 एमएम स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। लैपटॉप लूना ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
लैपटॉप में ढेर सारे कनेक्टिविटी पोर्ट
लैपटॉप में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में – एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी डीपीआई-4 पीडी 3.0 एसजीबी/एस पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, वन की रिकवरी, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, यूएसबी 3.2 टाइप-ए जेन 1 और यूएसबी 3.2 टाइप-ए जेन 1 पोर्ट (ऑलवेज ऑन) शामिल हैं। लैपटॉप को अलग-अलग डिवाइस और एक्सेसरीज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है, जैसे कि लेनोवो WL310 ब्लूटूथ साइलेंट माउस, लेनोवो E310 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स, और लेनोवो 16-इंच लैपटॉप बैकपैक B210/ टूलपैड T210।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN