Source :- LIVE HINDUSTAN
Dividend Stock: इस हफ्ते 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड भी है। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से एक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
Dividend Stock: इस हफ्ते 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड भी है। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से एक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी कंपनियों के विषय में –
5 मई को कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड
ओबेरॉय रिएल्टी लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। वहीं, पीटीसी इंडिया की तरफ से एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
6 मई को Mindspace Business Parks REIT एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी हर शेयर पर 6.44 रुपये का डिविडेंड देगी।
7 मई को 3 कंपनी ट्रेड करेगी एक्स-डिविडेंड
क्रिसिल लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। सुंदरम फास्टर्न्स लिमिटेड की तरफ से 4.20 रुपये और वरुण बेवरेजेज़ की तरफ से एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
8 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी ग्रेविटा इंडिया
ओरेकेल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड की तरफ से 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। वहीं, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड की तरफ हर शेयर पर 6.35 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
9 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियों की लिस्ट
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड की तरफ से हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। वहीं, बजाज फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से 12 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। Laurus Labs ने हर शेयर पर 0.80 रुपये और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। वहीं, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड की तरफ से हर शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यूको बैंक भी हर शेयर पर 0.39 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN