Source :- LIVE HINDUSTAN
Noise Tag 1 Launched: हम कुछ जरूरी चीजें कार-बाइक की चाबी, वॉलेट, मोबाइल आदि को कहीं रखकर भूल जाते हैं। अब आप इन खोये हुए सामान को Noise Tag 1 का यूज कर ढूंढ पाएंगे। इसकी कीमत 1500 रुपए से कम है:
Noise Tag 1 Launched: रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार हमारे साथ होता है कि हम कुछ जरूरी चीजें कार-बाइक की चाबी, वॉलेट, मोबाइल आदि को कहीं रखकर भूल जाते हैं। अब आप इन खोये हुए सामान को ढूंढ पाएंगे। नॉइज ने अपना पहला ऑब्जेक्ट ट्रैकर, Noise टैग 1 लॉन्च किया है। नॉइज टैग 1 एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Google के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क और iOS के लिए ऐप्पल के फाइंड माई नेटवर्क के साथ इंटीग्रेट हो सकता है।
Noise Tag 1 की कीमत और उपलब्धता
नॉइज टैग 1 आने वाले दिनों में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि नए ऑब्जेक्ट ट्रैकर की सेल 28 जनवरी से शुरू होगी। Noise Tag 1 की कीमत 1499 रुपए रखी गई है।
Noise Tag 1 के फीचर्स
नॉइज टैग 1 को खोए हुए आइटम का पता लगाने के लिए कई तरीके प्रदान करता है। इसका रिंग मोड 90dB की तेज साउंड को ट्रिगर करके गलत जगह पर रखी वस्तुओं का पता लगाने में मदद करता है। जबकि lost मोड में, यदि टैग डिस्कनेक्ट हो जाता है तो ट्रैकर आटोमेटिकली स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर देता है। नॉइज टैग 1 Google के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क और iOS पर Apple के फाइंड माई नेटवर्क का उपयोग करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN