Source :- LIVE HINDUSTAN
Maldives president: मालदीव के राष्ट्रपति मुहम्मद मुईज्जू ने लगातार 15 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नया रिकॉर्ड बनाया है। उनके कार्यालय की तरफ से दावा किया गया कि यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा की गई सबसे लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी।

World’s longest press conference: पड़ोसी देश मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को लगभग 15 घंटे लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुइज्जू ने इस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा बनाया गया सबसे लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने लगभग सभी सवालों के जवाब दिए।
रिपोर्ट के मुताबिक 46 साल के मुइज्जू ने सुबह 10 बजे अपनी मैराथान प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की और कुछ प्रार्थना और छोटे-छोटे ब्रेक के साथ यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कुल मिलाकर 14 घंटे 54 मिनट तक चलती रही। कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम आधी रात तक जारी रहा। यह किसी भी राष्ट्रपति द्वारा बनाया गया एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि ऐसा ही दावा साल 2019 में यूक्रेन की राष्ट्रीय रिकॉर्ड एजेंसी ने किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेलेंस्की ने लगातार 14 घंटों तक पत्रकारों के जवाब देकर, बेलारूस के नेता लुकाशेंकों का सात घंटे का रिकॉर्ड तोड़ा है।
लगभग 15 घंटे तक चली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति का इरादा इसे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ शामिल करने का था। इसलिए उन्होंने इसे और भी ज्यादा लंबा कर दिया। कार्यलय न कहा, ” राष्ट्रपति ने समाज में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और तथ्यात्मक, संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर दिया।
बयान के मुताबिक, मुइज्जू ‘रिपोटर्स विदाउट बॉर्डर्स’ द्वारा प्रकाशित विश्व प्रेस सूचकांक में अपने देश के पिछले साल की तुलना में दो पायदान ऊपर 104वें स्थान पर आने का जश्न मना रहे थे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN