Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल और हमास के बीच 15 महीने के भयंकर युद्ध के बाद अब सीजफायर को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन पाई है। सीजफायर के लिए मध्यस्थता कर रहे कतर ने ऐलान किया है कि दोनों ही पक्षों में डील फाइनल हो गई है और रविवार को सुबह साढ़े 6 बजे से सीजफायर लागू हो जाएगा। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में तबाही शुरू कर दी थी। इसमें गाजा पट्टी के 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इजरायल के करीब 100 बंधक गाजा में हैं। सीजफायर के बाद उन्हें रिहा किया जाएगा। दोनों पक्षों में सहमति बनाने के लिए कतर औऱ एजिप्ट मध्यस्थता कर रहा था।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN