Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
हाउसफुल की कास्ट।

साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ 30 अप्रैल 2010 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर निर्माताओं ने फैंस को खुशखबरी दी और इस फ्रैंचाइजी के पांचवें पार्ट का ऐलान कर दिया। अब इस फिल्म का मच अवेटेड टीजर जारी कर दिया गया है। एक मिनट लंबे टीजर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलकियां ही दिखाई गई हैं। इसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर एक साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म में रोमांच कई गुना बढ़ रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘हाउसफुल 5′ में ट्विस्ट एक हत्यारे के आने से आएगा। टीजर शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ’15 साल पहले आज… पागलपन शुरू हुआ। भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है… बल्कि एक किलर कॉमेडी है! यहां पेश है हाउसफुल 5 का टीजर। हाउसफुल 5 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी!’ फिल्म के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में बाढ़ ला दी। एक टिप्पणी में लिखा था, ‘1000 CR लोड हो रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘हत्यारा मुखौटा स्क्विड गेम फ्रंट मैन जैसा दिखता है। दिलचस्प।’ एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘आखिरकार… सालों बाद एक अच्छी हाउसफुल फिल्म! यह वाकई आशाजनक लग रही है – कुछ मर्डर मिस्ट्री वाइब्स (जेनिफर एनिस्टन वाली) मिली… लेकिन कुल मिलाकर, यह अच्छी लग रही है।’ एक अन्य ने कहा, ‘कॉमेडी के बादशाह अक्षय कुमार वापस आ गए हैं – और कैसे! बस उनकी मौजूदगी और हाव-भाव देखिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एडम सैंडलर की मर्डर मिस्ट्री से प्रेरित लग रहा है।’

यहां देखें टीजर

फिर साथ दिखेगी तिकड़ी

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ में ‘हाउसफुल 3’ के बाद अभिषेक, अक्षय और रितेश फिर से साथ आ रहे हैं। अक्षय और रितेश शुरू से ही इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। वहीं अभिषेक ने अपनी कॉमिक शैली को तीसरी किस्त में भी शामिल किया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में उतरेगी। अब तक हाउसफुल फ्रैंचाइजी की सभी किस्तें बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। प्रशंसकों को पांचवें पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV