Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने क्रिसमस की संध्या पर एक विशाल क्षुद्रग्रह के धरती के पास से गुजरने की चेतावनी दी है। नासा के अधिकारियों ने कहा कि 24 दिसंबर को 120 फीट का विशाल क्षुद्रग्रह धरती के बिल्कुल करीब से होकर गुजरेगा। राहत की बात यह है कि इससे धरती को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है और यह क्षुद्रग्रह 4480000 मील दूर से धरती के पास गुजरते हुए निकल जाएगा। नासा ने इस क्षुद्रग्रह को 2024 XN1 नाम दिया है।

इस क्षुद्रग्रह से तत्काल कोई खतरा नहीं है, लेकिन इसका पृथ्वी के करीब से होकर गुजरने की घटना नासा के अधिकारियों के लिए एक अवसर है। मौका इसलिए, क्योंकि इतना पास से होकर गुजरने के कारण वैज्ञानिकों को इस क्षुद्रग्रह के बारे में रिसर्च और जांच करने का मौका मिल जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, क्षुद्रग्रह 2024 XN1 इस साल अंतरिक्ष से आने वाले एस्टेरॉयड्स में सबसे विशाल है। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है। लेकिन नासा का क्षुद्रग्रह वॉच डैशबोर्ड इस क्षुद्रग्रह की चट्टानों को ट्रैक करेगा और इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

बता दें कि क्षुद्रग्रह 2024 XN1 उन पांच क्षुद्रग्रहों में सबसे बड़ा है, जिनके पृथ्वी के करीब पहुंचने की उम्मीद है। लगभग 120 फीट व्यास वाला यह विशाल अंतरिक्ष चट्टान नासा के क्षुद्रग्रह वॉच डैशबोर्ड द्वारा निरंतर निगरानी में है। भले ही 2024 XN1 के कारण धरती पर किसी तरह की कोई आपदा का संकेत नहीं है, लेकिन इससे वैज्ञानिकों को सौर मंडल के शुरुआती दिनों के रहस्यों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN