Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 23:54 IST

कुछ सितारों की जिंदगी रोलर कोस्टर राइ़ड जैसी होती है. वे अचानक ऊंचाई पर जाते हैं, फिर धड़ाम से ऐसे गिरते हैं कि दोबारा उठ पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक्ट्रेस थीं, जो आजकल जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘ऊप्स! अब क…और पढ़ें

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में किसका भाग्य कब बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. दर्जनों हीरोइनें हैं, जिन्होंने बहुत फिल्में कीं, लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली. वे हार मानकर अपने करियर को विराम दे देती हैं. वहीं कुछ हीरोइनें एक या दो फिल्मों से ही बेहद पॉपुलर बन जाती हैं. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

ऐसी ही एक हीरोइन ने 17 साल की उम्र में एक रिकॉर्ड तोड़ फिल्म में काम करके इतिहास रच दिया था. लेकिन 23 साल की उम्र में वेश्यावृत्ति में पकड़ी गई और उसका करियर बर्बाद हो गया. आप सोच रहे होंगे कि वह हीरोइन कौन है? वह और कोई नहीं, झारखंड की बाला श्वेता बसु प्रसाद हैं. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

आज की युवा पीढ़ी को शायद इस ब्यूटी के बारे में ज्यादा जानकारी न हो, लेकिन 17 साल पहले इस ब्यूटी ने टॉलीवुड में जो धूम मचाई थी, वह कल्पना से परे था. खासकर युवाओं में इस ब्यूटी का जबरदस्त असर था. उस समय इंडस्ट्री में राज कर रही काजल, सामंथा, त्रिशा, श्रिया को भी पीछे छोड़ते हुए कई युवाओं के दिलों में श्वेता बसु प्रसाद ने जगह बना ली थी. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

श्वेता बसु प्रसाद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में फिल्म ‘मकड़ी’ में यादगार रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था. वे श्रयस तलपड़े की फिल्म ‘इकबाल’ के बाद फिल्मों में एडल्ट रोल निभाने लग गई थीं. उन्होंने हीरोइन के तौर पर पहली ही फिल्म से इतिहास रच दिया था. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

2008 में आई फिल्म ‘कोठा बंगारु लोकम’ से श्वेता बसु ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से उन्होंने बड़ा स्टारडम हासिल कर लिया था. इस फिल्म में स्वप्ना के रोल में उन्होंने सबका दिल जीत लिया. उनकी क्यूट एक्सप्रेशंस और डायलॉग अदायगी ने सबको इंप्रेस किया था. आज भले ही यह फिल्म एक मामूली लव स्टोरी लगे, लेकिन उस समय यह युवाओं के बीच क्रेजी लव स्टोरी थी.

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

इस फिल्म के बाद सबको लगा कि श्वेता बसु प्रसाद का करियर ऊंचाइयों पर जाएगा और वह स्टार हीरोइन बनेगी. लेकिन उम्मीद के विपरीत, उन्हें बड़े फिल्मों के ऑफर नहीं मिले. ‘कोठा बंगारु लोकम’ के बाद उन्होंने ‘राइड’, ‘कास्को’, ‘कलवर किंग’ जैसी छोटी फिल्में कीं. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

ये फिल्में भी हिट नहीं हुईं, जिससे उनके पास अवसर कम हो गए. इसी दौरान उन्होंने एक गलती की, जिसने उनके करियर को बर्बाद कर दिया. वे 2014 में हैदराबाद के एक 5 स्टार होटल में वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ी गईं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस केस ने टॉलीवुड को हिला कर रख दिया. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

हालांकि, श्वेता ने कहा कि वह हैदराबाद एक इवेंट के लिए गई थीं और उन पर झूठे आरोप लगाए गए. कुछ महीनों बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. लेकिन इस घटना का असर उनके करियर पर पड़ा. इसके कुछ महीनों बाद श्वेता ने फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से शादी की, लेकिन 9 साल बाद यह जोड़ी अलग हो गई. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

Shweta Basu Prasad controversy, Tollywood teenage heroine, Shweta Basu scandal, Telugu actress downfall, Kottha Bangaru Lokam heroine, Shweta Basu OTT series, Telugu film industry news, makdi actress, श्वेता बुस प्रसाद, श्वेता बुस प्रसाद लाइफ, श्वेता बुस प्रसाद विवाद

आखिरी बार श्वेता ने 2022 में ‘इंडिया लॉकडाउन’ फिल्म में काम किया. अब वह पूरी तरह से ओटीटी स्टार बन गई हैं और लगातार ओटीटी सीरीज में बिजी हैं. फिलहाल वह जियो हॉटस्टार की ‘ऊप्स! अब क्या’ सीरीज में काम कर रही हैं. उन्होंने तेलुगु में आखिरी बार मेगास्टार के पूर्व दामाद कल्याण देव की फिल्म ‘विजेता’ में काम किया था. (फोटो साभार: Instagram@shwetabasuprasad11)

homeentertainment

17 की उम्र में सिनेमा के तोड़े रिकॉर्ड, 23 साल में वेश्यावृत्ति में गिरफ्तार

SOURCE : NEWS18