Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 13, 2025, 04:01 IST

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने अपने पूरे करियर में कुल 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, कई फिल्मों में साइड रोल किए हैं और यहां तक ​​कि बी-ग्रेड फिल्में भी की हैं, क्या आप इस अभिनेता को पहचानते हैं.

हाइलाइट्स

  • बड़ा फ्लॉप निकला ये सुपरस्टार का टैग हासिल करने वाला हीरो
  • 306 फिल्मों में काम किया और इनमें सिर्फ 6 ही ब्लॉकबस्टर निकलीं
  • अभिनेता ने सिर्फ 7 सुपरहिट फिल्में दी हैं, बाकी सब हिट की केटेगरी में रहीं

नई दिल्लीः बॉलीवुड में कई हीरो ऐसे हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र, जिन्होंने 6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद बॉलीवुड के ही-मैन के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का भी रिकॉर्ड है. बता दें कि धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए और सबसे हैंडसम स्टार बन गए.

धर्मेंद्र 50 सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जिसकी वजह से उन्हें हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने 93 हिट फिल्में दीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जरूरत के चलते बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था? धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म 1962 में आई अनपढ़ थी, जो उनके डेब्यू के दो साल बाद रिलीज हुई थी. साल 2011 तक वे लीड हीरो के तौर पर ही रहे. लेकिन धर्मेंद्र ने साइड रोल भी किए. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब सुपरस्टार धर्मेंद्र की इमेज पर असर पड़ा क्योंकि उन्होंने पापी देवता, जुआरी, महाशक्ति शाली, हम सब चोर हैं, धर्म कर्मा और प्यार का कर्ज जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया.

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र के नाम दो बड़े रिकॉर्ड हैं, एक सबसे ज्यादा हिट और दूसरा सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में (180) देने का रिकॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती के नाम है. लेकिन धर्मेंद्र की फ्लॉप फिल्मों की संख्या भी काफी ज्यादा है. IMDb के मुताबिक उनकी सोलो फिल्मों की लिस्ट में 85 में से 44 फिल्में फ्लॉप मानी गईं. यानी 1960 से 2013 तक कुल 180 फिल्में फ्लॉप रहीं. अब तक हिट फ्लॉप, बीग्रेड सब मिलाकर वे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके 2 बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी अभिनेता हैं. जिनमें से बॉबी अब विलेन स्टार बन गए हैं.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

180 बार फ्लॉप हुआ, फिर भी कहलाता है सुपरस्टार, बी-ग्रेड फिल्में भी कर चुका

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18