Source :- NEWS18
02
एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सुहाग’ साल 1979 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, रेखा, परवीन बाबी, निरूपा राय, अमजद खान और रंजीत बेदी जैसे सितारे नजर आए थे. यह उस साल की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों में से एक थी. (फोटो साभार: IMDb)
SOURCE : NEWS18