Source :- NEWS18
Last Updated:May 20, 2025, 19:05 IST
THE END of Movie is Most Emotional Scene of Hindi Cinema: साल 1983 में श्रीदेवी की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. फिल्म में लीड हीरो ने ऐसी एक्टिंग की थी कि लोगो…और पढ़ें
फिल्म ने गाड़ दिए थे सफलता के झंडे
हाइलाइट्स
- 1983 में आई श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म ‘सदमा’ ने तहलका मचा दिया था.
- फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद इमोशनल था, दर्शक थिएटर में रोने लगे थे.
- ‘सदमा’ में श्रीदेवी और कमल हासन की एक्टिंग को काफी सराहा गया.
नई दिल्ली. यूं तो बॉलीवुड की हवा हवाई यानी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी साल 1983 में आई फिल्म ने तो सफलता के झंडे ही गाड़ दिए थे. खासतौर पर फिल्म का क्लाइमैक्स तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
श्रीदेवी और कमल हासन की उस कल्ट फिल्म का नाम है ‘सदमा’. ये फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा में खास जगह बनाए हैं. इस फिल्म के लिए तो श्रीदेवी पहली पसंद नहीं थीं. सदमा फिल्म पहले डिंपल कपाड़िया को अप्रोच हुई थी. लेकिन उनकी डेट्स 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सागर’ से टकरा रही थीं.
इसलिए फिल्म श्रीदेवी को कास्ट किया गया था.
थिएटर में रोने लगे थे दर्शक
1983 में आई श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म की कहानी कमाल की थी और फिल्म भी पर्दे पर आते ही धमाल मचा गई थी. लेकिन इस फिल्म का जो क्लाइमैक्स था, उसने हर किसी की आंखें नम कर दी थी. फिल्म के इमोशन देखकर तो आज भी लोगों का दिल पसीज उठता है. इस फिल्म का आखिरी सीन देखकर तो थिएटर में लोग रोने लगे थे. फिल्म में कमल हासन और श्रीदेवी की एक्टिंग और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था
कहानी ने जीता था दिल
फिल्म की कहानी में श्रीदेवी ने नेहा लता नाम की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में वह एक हादसे में अपनी याद्दाश्त खो बैठती है और बच्ची बन जाती है.इसके बाद वह कोठे पर पहुंच जाती हैं और कमल हासन उन्हें वहां से निकालकर अपने घर ऊटी ले आते हैं. पूरी फिल्म इन दोनों के इर्द गिर्द घूमती है और कमल हासन श्रीदेवी की खूब देखभाल करते है और आखिर में दोनों के बीच स्नेह का रिश्ता बन जाता है.वह उनका इलाज करवाता है और जल्द वह ठीक हो जाती हैं. लेकिन क्लाइमैक्स वह कमल हासन को ही भूल जाती हैं, इसके बाद वह ट्रेन में उन्हें पागल समझकर अपने परिवार के साथ चली जाती है. उस सीन पर थिएटर में बैठा हर शख्स रोया था.
बता दें कि साल 1983 में ही 1983 में ही कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले फिल्में रिलीज हुई थी. इनमें अमिताभ बच्चन की कूली और अंधा कानून , जितेंद्र की हिम्मतवाला जैसी ब्लॉकबस्टर, जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरो, सनी देओल की बेताब, और राजेश खन्ना की अवतार जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. लेकिन इस फिल्म में कमल हासन की एक्टिंग ने सभी का मात दे दी थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18