Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 08:05 IST
साल 1997 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी, जिसमें बदले की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया था. फिल्म में नए नवेले एक्टर ने बड़ा जोखिम उठाकर अलग तरह का रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘बाज़ीगर’ ने 1993 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.
- शाहरुख खान ने नेगेटिव भूमिका निभाकर रातोंरात स्टारडम हासिल किया.
- कम बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 गुना कमाई की.
- नई दिल्ली. साल 1993 में अब्बास मस्तान एक फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म में लीड हीरो को लेकर कई एक्टर के सामने आए थे. लेकिन फिल्म उस दौर के एक नए नवेले एक्टर शाहरुख खान को मिली थी. उस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम था ‘बाजीगर’. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने उस दौर में रिकॉर्ड कायम कर दिया था.
शाहरुख खान की उस फिल् को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. इस फिल्म से जितना फायदा मेकर्स को हुआ, उससे कहीं ज्यादा तो फिल्म के लीड हीरो शाहरुख खान को हुआ था. ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. उस दौर में जब हीरो नेगेटिव रोल से तौबा करते थे, तब शाहरुख ने नेगेटिव रोल निभाकर इतिहास रच दिया था.
रिस्क जब बन गया एक्टर के लिए वरदान
90 के दशक में ज्यादातर हीरो नेगेटिव रोल से दूर रहा करते थे. उस दौर में शाहरुख खान ने बड़ा रिस्क उठाया और नेगेटिव रोल निभाया था. फिल्म में विलेन बनने का रिस्क उठाया था. उस दौर में बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन किया था. फिल्म में काजोल, शिल्पा शेट्टी दोनों के हीरो का रोल अकेले शाहरुख खान ने ही निभाया था.
बदले के लिए हीरो बन गया था विलेन
शाहरुख खान की इस फिल्म की कहानी बदले की कहानी है. शाहरुख अपने मरे हुए पिता और भाई का बदला लेने के लिए काजोल और शिल्पा शेट्टी के पिता का दिल जीतते हैं और फिर कुर्सी पर बैठकर सब कुछ अपने नाम कर लेता है. फिल्म में हीरो बना शाहरुख खान ही विलेन बन जाता है. उस दौर में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. शाहरुख के करियर के लिए तो ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी.
बता दें कि साल 1993 में आई ये फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. महज 2 करोड़ बजट, 14 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. शाहरुख के करियर के लिए भी ये फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18