Source :- NEWS18

Edited by:

Last Updated:May 14, 2025, 11:53 IST

Bollywood Actress: जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं. वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. ये वो एक्ट्रेस हैं, जिनके एक गाने …और पढ़ें

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिसके लिए परिचय देने की जरूरत नहीं. अभिनय में माहिर, बेहतरीन डांसर, सोशल वर्कर समेत अन्य कई खूबियों से लबरेज ‘धक-धक गर्ल’ 14 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि, सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल माधुरी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

साल 1993 में माधुरी की फिल्म आई थी ‘खलनायक’, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे. सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘खलनायक’ उस साल की सफलतम फिल्मों में से एक बन गई थी. हालांकि, फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को लेकर जमकर बवाल हुआ था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

माधुरी के इस गाने पर ‘अश्लीलता’ फैलाने के आरोप लगे थे और गाने को बैन करने के साथ ही फिल्म की रिलीज को रोकने की भी मांग की गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 32 संगठनों समेत कई लोगों ने इस गाने पर आपत्ति जताई. हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

माधुरी के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को अलका याग्निक और ईला अरुण ने अपनी आवाज दी थी. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत दिया था. वहीं, कोरियोग्राफ सरोज खान ने किया था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

विवादों के बावजूद माधुरी के इस गाने के 90 लाख से ज्यादा कैसेट बिक गए थे. खास बात है कि इसी गाने के लिए इला अरुण और अल्का याग्निक को बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

फिल्म में माधुरी के साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राखी गुलजार, रम्या कृष्णा, सुष्मिता मुखर्जी, एके हंगल, नीना गुप्ता समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

‘अश्लीलता’ के आरोप के साथ ही माधुरी पर ‘घर तोड़ने’ का भी आरोप लगा था. संजय की पहली पत्नी ऋचा की बहन एना ने ‘धक-धक गर्ल’ पर ये आरोप लगाया था. उस समय की प्रमुख फिल्मी पत्रिकाओं में संजय-माधुरी की नजदीकियों के चर्चे थे. हालांकि, उन्होंने पब्लिक के बीच कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होने के बाद भी संजय, माधुरी से शादी करना चाहते थे. उस वक्त संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवा रही थीं. रिश्ते को बचाने के लिए वह अमेरिका से मुंबई लौट आई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने माधुरी को ‘घर तोड़ने वाली ‘ और ‘शादीशुदा इंसान से अफेयर करने वाली महिला’ कहा था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

1993 मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद रिश्ते में दरार आई और अभिनेत्री ने उनसे अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. माधुरी ने 1999 में भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक श्री राम माधव नैने से शादी की.इस शादी से जोड़े के दो बेटे हैं. माधुरी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं.

homeentertainment

1993 में रिलीज हुआ ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस के लिए बना ‘जी का जंजाल’

SOURCE : NEWS18