Source :- LIVE HINDUSTAN
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने का ऐलान किया है। साथ ही, कंपनी ने अपने पहले डिविडेंड की घोषणा की है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 97% बढ़ा है।

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयर बांटने की घोषणा की है। पारस डिफेंस ने 1:2 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) का ऐलान किया है। यानी, कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी ने अपना पहला डिविडेंड भी डिक्लेयर किया है। पारस डिफेंस हर शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड भी देगी। पारस डिफेंस के शेयर बुधवार को BSE में उछाल के साथ 1365.25 रुपये पर बंद हुए हैं।
करीब दोगुना रहा कंपनी का मुनाफा
मार्च 2025 तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले पारस डिफेंस का मुनाफा करीब दोगुना रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 97 पर्सेंट बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में पारस डिफेंस को 10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35.8 पर्सेंट बढ़कर 108.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में पारस डिफेंस का रेवेन्यू 79.7 करोड़ रुपये था। पारस डिफेंस का इबिट्डा मार्च 2025 तिमाही में 28.3 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3.4 करोड़ रुपये था।
175 रुपये पर आया था आईपीओ अब 1300 के पार शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 175 रुपये था। कंपनी के शेयर बुधवार 30 अप्रैल 2025 को 1365.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले एक महीने में पारस डिफेंस के शेयर करीब 40 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों में 89 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, दो साल में कंपनी के शेयर 152 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 681.95 रुपये है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN