Source :- LIVE HINDUSTAN

IPO News: ग्रे मार्केट में इस समय जिन कंपनियों के आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से यूनिफाइड डाटा टेक (Unified Data-Tech IPO) एक है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ बीते हफ्ते ही खुल गया था।

IPO News: ग्रे मार्केट में इस समय जिन कंपनियों के आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से यूनिफाइड डाटा टेक (Unified Data-Tech IPO) एक है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ बीते हफ्ते ही खुल गया था। लेकिन अभी इस पर दांव लगाने का एक और मौका कल यानी सोमवार को है।

Unified Data-Tech IPO रिटेल निवेशकों के लिए 22 मई को खुला था। कंपनी का आईपीओ अब 26 को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 144.47 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 52.92 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

400 शेयरों का एक लॉट

यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,04,800 रुपये का दांव लगाना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:28 मई को खुल रहा है यह IPO, ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

5.77 गुना भरा आईपीओ

Unified Data-Tech IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। शुरुआती दो दिन में आईपीओ 5.77 गुना भर चुका है। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 7.36 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 2.43 गुना और एनआईआई कैटगरी में 6.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 21 मई को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 41.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

ये भी पढ़ें:एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन रहा है IPO

ग्रे मार्केट ने किया है निवेशकों को गदगद

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार Unified Data-Tech IPO ग्रे मार्केट में 110 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। बीते 3 दिन से ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। Unified Data-Tech IPO का सबसे अधिक जीएमपी 18 मई को था। तब यह आईपीओ 175 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN